कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दुनियाभर में खूब धमाल मचा रही है. संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ विश्वस्तर पर 800 करोड़ रुपए के आकंड़े को पार कर लिया है. जबकि हिंदी दर्शकों में भी फिल्म 300 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’, बाहुबली और सलमान खान की ‘सुल्तान’ को भी पीछे छेड़ दिया है. इसके साथ ही केजीएफ-2 800 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है.वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ-2 ने 880 करोड़ से अधिक की कमाई की. यह कहना गलत नहीं होगा कि केजीएफ 2 का तूफान दुनियाभर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रहा है. कई देश के सिनेमाघर हाउसफुल है, फिल्म की टिकट के लिए अभी भी मारा-मारी जारी है.ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने रविवार को ही, उन्होंने शीर्ष दस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर *, बजरंगी भाईजान, सीक्रेटसुपरस्टार, पीके, केजीएफसी चैप्टर 2, 2 पॉइंट0, बाहुबली और सुल्तान शामिल है.