'कान्स' में दीपिका ने पहनी बंगाल टाइगर साड़ी तो सस्ती जूलिया फॉक्स कहकर फैंस ने किया ट्रोल

18 May 2022

सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स-2022 की शुरूआत हो चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर दिया। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी जूरी बनकर रेड कार्पेट पर पहुंची। रेड कॉर्पेट पर दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनकर देसी अंदाज में जलवे बिखेरें। जब दीपिका ने अपने कान्स फेस्टिवल के लुक की तस्वीर शेयर की तो मेकअप को लेकर दीपिका का जमकर मज़ाक बन गया।

 कान्स फेस्टिवल  में जहां एक तरफ दीपिका के लुक और ड्रेसेज की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ यूजर्स दीपिका पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बंगाल टाइगर साड़ी पहने रेड कार्पेट पर नजर आई हैं। लेटेस्ट पिक्चर्स में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर का साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना, जो दीपिका के लुक को बोल्ड बना रहा है। दीपिका ने इंडियन अटायर के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं। इसके साथ वो बोल्ड आई मेकअप में नजर आईं। दीपिका के मेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ने तो दीपिका को ‘देसी जूलिया फॉक्स’ कह डाला है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें पोस्ट की हैं।

दीपिका पादुकोण ने कान्स फेस्टिवल की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘साड़ी की एक कहानी है, जिसे कहना मैं कभी बंद नहीं करूंगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सब्यसाची मुखर्जी कहते हैं कि दुनिया में कौन-सी जगह है, इससे फर्क नहीं पड़ा। साड़ी का अपनी एक खास जगह है। उनकी इस बात से मैं सहमत हूं।’ फैंस को भी दीपिका का साड़ी से प्यार अच्छा लगा। फैंस को दीपिका का देसी पहनावे साडी से लगाव देखकर खुशी हुई तो वहीं कुछ फैंस ने उनके मेकअप को लेकर काफी ट्रोल किया। एक फैन ने उनके आईशैडो पर सवाल उठा दिया और रोने वाला इमोजी पोस्ट किया। एक यूजर ने लिखा है, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आपका लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया, इससे और बेहतर होना चाहिए था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी नया नहीं है। एक ने लिखा, ‘गलती से काजल कुछ ज्यादा लग गया और फिर यह ख्याल आया कि अब इसका ही कुछ डिजाइन बनाऊंगी। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘सस्ती जूलिया फॉक्स’ लग रही हैं।

गौरतलब है कि इस साल भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में कान्स फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं। 

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups