आज से शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा 'ड्रोन महोत्सव', पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

27 May 2022

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत का सबसे बड़ा 'ड्रोन महोत्सव' आज से शुरू हो गया। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ड्रोन महोत्सव' का उद्घाटन किया। 'ड्रोन महोत्सव' का आयोजन प्रगति मैदान में दो दिन तक चलेगा। इस दौरान पीएम मोदी आज ड्रोन बनाने वाले और चलाने वाले लोगों से बातचीत भी करेंगे। इसके साथ ही किसान ड्रोन चालकों से भी पीएम मोदी की बातचीत होगी।

बता दें, दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव’ 27 मई से शुरू हुए  1600 से अधिक लोग हिस्सा ले रहें हैं। 'ड्रोन महोत्सव' में प्रधानमंत्री मोदी किसान ड्रोन चालकों से भी बातचीत करेंगे और पीएम खुद ड्रोन के परिचालन के साक्षी भी बनेंगे। पीएम मोदी ड्रोन प्रदर्शनी केन्द्र में स्टार्टअप के साथ भी संवाद करेंगे।

'ड्रोन महोत्सव' में ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे

इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 70 से अधिक प्रदर्शक प्रदर्शनी में ड्रोन के विभिन्न इस्तेमालों के संबंध में जानकारी देंगे। इस महोत्सव में डिजिटल माध्यम से ड्रोन पायलट को सर्टिफिकेट बांटा जाएगा। ड्रोन महोत्सव में नये उत्पादों का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी का मॉडल भी दिखाया जाएगा।

ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप प्रदर्शित होगा

पीएम मोदी ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित करेंगे। यह मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप महोत्सव का खास आकर्षण बताया जा रहा है। आईआईटी मद्रास द्वारा शुरू की गई कंपनी ई-प्लेन ने इसे तैयार किया है। 2025 तक इसे सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कड़ी में पहले सेना के साथ इसका ट्रायल किया जाएगा। अनुमान है कि 2028-29 तक ड्रोन टैक्सी भारतीय आकाश में उड़ती नजर आ सकती हैं।


सम्बंधित ख़बर

विज्ञापन

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups