Author : Seema Pal
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की हो रही लगातार मौतों से बद्री-केदार समित की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से 24 दिनों में अब तक तकरीबन 83 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं। गुरूवार को केदारनाथ यात्रा पर आए चार और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उच्च हिमालयी क्षेत्र की जटिल जलवायु के कारण चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
वहीं, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत बिगड़ गई है। समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय श्रद्धालुओं की हो रही मौतों की जानकारी के बाद गुरुवार को केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन तभी उनकी तबियत बिगड़ी गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू करके गुप्तकाशी ले जाया गया।
बता दें, उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा 3 मई को शुरू हुई थी। दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। अबतक दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही केदारनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.3 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33,445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।