फिल्म 'देहाती डिस्को' को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

25 May 2022

Edited by : Seema Pal


एक डांस एक्शन ड्रामा पर आधारित गणेश आचार्य की फिल्म  'देहाती डिस्को' को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाली फिल्म बताकर विरोध प्रदर्शन किया।  हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर फ़िल्म देहाती डिस्को के विरोध में डीएम को  ज्ञापन सौंपा। 

बता दें, हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस फ़िल्म में हिन्दू भावनाओं को आहत किया गया है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि कुरेशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाई गईं फिल्म देहाती डिस्को में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में नृत्य करना अभिशाप है। फिल्म में ये भी कहा गया हैं कि मंदिर-मंदिर कहकर कब से हिंदू धर्म के मंदिर को अपमानित किया गया है। फिल्म के एक सीन पर दर्शाया गया है कि एक मासूम बच्चा मंदिर में नाचने से मना करने पर पूछता है कि जब आपको पता था कि शिव मंदिर में नाचना श्राप है तो हमें क्यों नहीं रोका। फ़िल्म के ट्रेलर के इन बिंदुओं के विरोध में शिशिर चतुर्वेदी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

 निर्देशक मनोज शर्मा की फिल्म देहाती डिस्को एक डांस एक्शन ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसमें  गणेश आचार्य मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ अभिनेता रविकिशन, मनोज जोशी और राजेश शर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म को जोरो-शोरो से प्रमोट किया जा रहा है। यह फिल्म 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। लेकिन हिंदू महासभा द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups