लखनऊ जिले के सरोजनी नगर थाने के गंगानगर अमौसी रोड स्थित प्रतीक ज्वेलर्स में दर्जनभर चोरों ने शटर तोड़कर 400 ग्राम सोना व 14 किलो चांदी की लूटकर फरार हो गए। ज्वैलरी शॉप में चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीटीवी फुटेज की मदद से चोरों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
सरोजनीनगर स्थित गंगानगर अमौसी रोड स्थित प्रतीक ज्वैलर्स में सोमवार रात करीब दो बजे चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का शटर न खुलने पर शटर को मिलकर उखाड़ लिया। उसके बाद दुकान में घुसकर वहां रखे 400 ग्राम सोने और करीब 14 किलो चांदी के जेवर उठा ले गए। मंगलवार सुबह दुकान का शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते देखकर साफ पता चल रहा है कि अब चोरों के गिरोह को पुलिस का कोई खौफ नही रहा है। फुटेज में चोर इतने बेखौफ दिखे कि उन्हें सीसीटीवी लगे होने का भी डर नहीं लगा। दर्जन भर चोरों द्वारा जब दुकान के शटर का ताला न खुला तो चोरों ने गैंग ने मिलकर शटर ही उखाड़ डाला। दर्जनों चोर दुकान में रखे सारे जेवर व नकदी बैग और जेबों में भर कर ले गए।
लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने चोरों का जल्द खुलासा करने की मांग की है। पुलिस के मुताबिक हुलिए से लगता है कि घटना में क्षेत्रीय गैंग का हाथ है। पुलिस ने संदिग्ध की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। पीड़ित दुकानदार राजेंद्र कुमार मिश्र की ज्वैलरी शॉप प्रतीक ज्वैलर्स में चोरी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त न होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।