अंबेडकर यूनिवर्सिटी में रैगिंग करने वाले छात्रों पर लगा जुर्माना, एंटी रैंगिंग पर छात्रों ने सीखा अनोखा पाठ

21 May 2022

लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में रैगिंग करने वाले पांच छात्रों पर जुर्माना लगाया गया। यहां बीबीएयू के वाणिज्य विभाग के छात्रों ने जूनियर से रैगिंग की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों पर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ पांचों आरोपी जूनियर को रैगिंग ना करने का पाठ पढ़ाने की सजा दी।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में  रैगिंग करने वाले छात्रों पर प्रति छात्र ₹ 5000 का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही आरोपी छात्रों को रैंगिंग न करने के लिए एक अनोखा पाठ भी पढ़ाया गया

दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक छात्र को पांच विभागों में जाकर अन्य छात्रों को शिक्षित करना होगा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध क्यों है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी, फोटो खींची जाएगी और इसे रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किया जाएगा, ”बीबी मलिक, प्रॉक्टर ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीबीएयू ने रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। रैगिंग जूनियर्स के दोषी पाए जाने वालों में शिवम यादव, विनायक शुक्ला, विराट शुक्ला, दिग्विजय प्रताप सिंह - बीबीए चौथे सेमेस्टर के छात्र और शशांक सिंह चौहान (बी.कॉम, चौथे सेमेस्टर) थे। वाणिज्य विभाग के प्रमुख को एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय को लागू करने को कहा गया है।

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups