बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा, ' महंगाई के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।'
मायावती ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह किसी से छिपा नहीं है कि बीजेपी द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी देश के हालात बिगड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा कि 'आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।' पूर्व सीएम मायावती ने ऐसे माहौल में देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मायावती ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने से अपना देश मज़बूत नहीं होगा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर भाजपा ज्ञानवापी जैसे मुद्दों को हवा दे रही है. भाजपा के इस षड्यंत्र से सर्तक रहना होगा।
बता दें, इससे पूर्व बसपा प्रमुख ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई को गलत करार दिया था। इतना ही नही बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर भी सरकार की काफी आलोचना की। मायावती ने कहा कि देश में जहां भी दंगे और हिंसा होती है वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाता है, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे है। मायावती ने कहा कि जो मूले दोषी हैं, उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि सरकार द्वारा धर्म को भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे देश में आपसी सद्भाव खत्म हो रहा है। इसका देश-विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। मायावती ने भाजपा सरकार को सलाह के तौर इस ओर सोचने के लिए कहा।