लखनऊ मेट्रो के 'सुपर सेवर कार्ड' से मिलेगा अनलिमिटेड यात्रा का लाभ, आसानी से होगा रिचार्ज

18 May 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज लखनऊ मेट्रो के 'सुपर सेवर' कार्ड का शुभारंभ किया। बैगनी रंग के इस नए 'सुपर सेवर कार्ड' से सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो में यात्री असीमित यात्रा का फायदा उठा सकते हैं। यह सुपर सेवर कार्ड नियमित यात्रियों के लिए काफी किफायती साबित होगा। 

लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से जहां 30 दिनों के लिए यात्रियों को मात्र 1400 रुपये में अनलिमिटेड यात्रा का लाभ मिलेगा वहीं यात्री कार्ड से कॉन्टैक्टलेस ट्रेवल की सुविधा भी ले सकते हैं। सुपर सेवर  कार्ड से यात्रियों को बार-बार लाइन में लगकर टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सुपर सेवर कार्ड की कीमत रु 1500 है जिसमें रु 100 सुरक्षा राशि रिफंडेबल है। सुपर सेवर कार्ड मेट्रो स्टेशनों के टिकट काउंटर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार्ड को किसी भी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीन से रिचार्ज करा सकते हैं। कार्ड खरीदने के लिए सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर ही देना होगा। 

सुपर सेवर कार्ड के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि, यात्री सुविधा की दृष्टि से लखनऊ मेट्रो का यह एक और अच्छा कदम है। सुपर सेवर कार्ड से लोगों का मेट्रो में सफर अब और भी किफायती हो जाएगा। आज देश के साथ पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग, प्रदूषण एवं यातायात की समस्या से जूझ रही है जिससे परिवहन की लागत पर भी असर पड़ता है। इस सुपर सेवर कार्ड से यात्रा की लागत जहां कम होगी वहीं वातावरण पर सकारात्मक असर भी होगा। 

वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि  यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। इसी कोशिश के तहत यह कार्ड एक बार रिचार्ज करने पर यात्रियों को लखनऊ मेट्रो की 30 दिनों तक असीमित यात्रा करने का अवसर प्रदान करता है जो अपने आप में लखनऊ के लोगों के लिए एक सौगात है। इस कार्ड को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो विश्वस्तरीय होने के साथ साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है।


© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups