राजधानी लखनऊ को 'गोमती शौर्य स्मारक' के रूप में एक शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल लखनऊ में नौ सेना शौर्य स्मारक का जल्द निर्माण होगा। नौ सेना से रिटायर्ड आईएनएस गोमती युद्ध पोत लखनऊ में स्थापित होकर जनता को करेगा आकर्षित करेगा। भारतीय नौ सेना से रिटायर्ड आई.एन.एस. गोमती युद्ध पोत की प्रतिकृति को आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। आईएनएस गोमती युद्ध पोत को महानिदेशक व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम 28 मई को मुम्बई में औपचारिक रूप से प्राप्त करेंगे।
कैसा होगा 'गोमती शौर्य स्मारक'
यह युद्ध पोत 126.5 मी0 लम्बा तथा 14.5 मी0 चौड़ा है। युद्धपोत को अलग-अलग करके इसके सारे पार्ट्स को सड़क मार्ग से लखनऊ लाया जायेगा। इस युद्ध पोत की शानदार उपलब्धि एवं सराहनीय सेवा को आम जनता तक पहुचाने के लिए एक स्मारक के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इस युद्ध पोत में आर एडब्लू एल राडार, एंकर, मिसाइल लांचर, लार्ज प्रोपेलर, सी-हैरियर एयर क्राफ्ट, शिप मास्ट, टारपिडो लांचर, शिप मैनगन, एके-725, सी0किंग हेलीकॉपटर,लड़ाकू विमान जैसे जो भी सामान है उसे फिर से लाकर सजाया जायेगा। आई.एन.एस गोमती नौ सेना में 19 मार्च,1984 को लांच किया गया था और इसे 16 अप्रैल,1988 को सेना में कमीशन हुआ था और 34 वर्ष की शानदार सेवा के इस साल 31 मार्च को सेना से रिटायर हुआ। गोमती शौर्य स्मारक में होगा म्यूरल गैलरी, हर्बल गार्डन, रेस्टोरेंट, मनोरंजन स्थल, लैंण्ड स्केपिंग, प्रसाधन कॉम्पलैक्स, ओपन एयर थियेटर की व्यवस्था।