सीएम योगी देंगे महिला बीट सिपाही को स्कूटी

21 Apr 2022

सीएम योगी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को अब फील्ड पर जाने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने कहा कि 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 सप्ताह के लिए कार्यक्रम तैयार किया जाए। सचिवालय को दलालों से मुक्त रखा जाए। फील्ड के अधिकारियों को अनावश्यक सचिवालय न बुलाया जाए। कोई भी फाइल किसी भी पटल पर 3 दिन से ज्यादा लंबित न रहे। सीएम योगी ने कहा कि अगले 100 दिन में एसटीएफ अयोध्या यूनिट का गठन हो। जालौन, मिर्ज़ापुर, बलरामपुर में महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाए। देवबंद,बहराइच,अलीगढ़, कानपुर सहित अन्य एटीएस सेंटर्स की कार्रवाई तेज हो। सीएम योगी ने स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम की नई टीम के लिए अगले 100 दिन में तेज दक्ष कार्मिकों का चयन व प्रशिक्षण तेज करने को कहा। सीएम योगी ने कहा कि सभी पीओटी कार्मिकों को विशेष स्नाइपर ट्रेनिंग दिलाई जाए। सीएम योगी ने महिला सिपाहियों का खास ध्यान रखते हुए कहा कि प्रत्येक महिला बीट सिपाही को स्कूटी उपलब्ध कराई जाए। 


© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups