26 अप्रैल को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कहां दिखेगी फिल्म

20 Apr 2022

'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म ने आलिया भट्ट को स्टारडम बना दिया। यह फिल्म आलिया भट्ट के फिल्मी कैरियर की अभी तक की सबसे शानदार फिल्म साबित हुई है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया था। ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म ने अब तक करीब 130 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और फिर 'आरआरआर' ने फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा दिया था। लेकिन आलिया भट्ट की इस फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है।

थियेटर्स के बाद फैंस इसे अब ओटीटी पर भी देखना चाह रहे थे, लेकिन फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही थी इसलिए इसे देर से ही ओटीटी पर लाने का प्लान किया गया। आखिरकार यह फिल्म अब  नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को 26 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने एक टीजर शेयर करते हुए लिखा, ''देखो, देखो चांद नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को आ रही है।''

आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन और शांतनु मुखर्जी भी थे। जिम सरभ भी थे जिन्होंने एक जर्नलिस्ट का रोल किया था। फिल्म असली कहानी से प्रेरित थी। कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी की ही थी जिन्होंने वैश्ववृति से जुड़ी महिलाओं के हक में बोला और उनके लिए काम भी किया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो इन महिलाओं की हक के लिए प्रधानमंत्री के पास तक पहुंच जाती हैं। 

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups