सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। जहां मुख्यमंत्री ने आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। पीएचसी जंगल कौड़िया में मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चे को अन्नप्राशन भी कराया।
गोरखपुर में सीएम योगी आरोग्य मेले के शुभारंभ में कहा, हर एक को स्वास्थ्य सुविधा मिले हमारा यही लक्ष्य है। आज सभी को बिना भेदभाव स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। शहरी-ग्रामीण इलाकों में सुविधा उपलब्ध है। सीएम ने अब हर रविवार को जन आरोग्य मेला लगेगी। आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड दिया।
गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, कोरोना के चलते अभियान रोकना पड़ा था। प्रदेश में दिमागी बुखार से बहुत मौतें हुईं। आरोग्य मेले से जुड़ने का सौभाग्य मिल रहा’। ‘सभी स्वास्थ्य केंद्रो पर लगेगा आरोग्य मेला’। ‘बीमारी छिपाने से नहीं, समय पर उपचार से खत्म होगी’।
गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, ‘जो बीमारी 40 साल में खत्म नहीं हुई, 4 साल में खत्म की’। ‘थोड़ी से सतर्कता से इंसेफ्लाइटिस भी खत्म होगी’ । गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, ‘हर व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देने सरकार का कर्तव्य’है। हर गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई।
‘हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया जारी’है। 4 साल में हमने दिमागी बुखार पर काबू पाया है। गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बन रहे। कोरोना काल में फ्री टेस्ट, फ्री वैक्सीन दी। कोरोना काल में गरीबों को फ्री राशन दिया।