पाकिस्तान की सियासत में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, इमरान ख़ान पहुँचे संसद भवन, पाकिस्तान के सभी एयर पोर्ट पर हाई अलर्ट, अविश्वास प्रस्ताव पर 12 बजे तक वोटिंग नहीं होने पर गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान ख़ान, पाक एसेंबली के बाहर कैदी वैन तैनात, इमरान ख़ान की गिरफ्तारी की आशंका प्रबल। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद नेशनल असेंबली को सदन के नेता शाहबाज शरीफ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली है। शाहबाज शरीफ को सदन का नेता चुना गया। वे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि आज पाकिस्तान की दुखों का अंत हो गया है। हमने इतिहास रचा है। पूरे पाकिस्तान को मुबारकबाद। आज साबित हो गया कि कुछ भी असंभव नहीं है। जुल्म एक दिन मिटता जरूर है। पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरने के बाद नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए पीएमएल नवाज के सांसद शाहबाज शरीफ ने कहा कि देश में एक बार फिर कानून और संविधान का राज शुरू हुआ। देश के लोगों की दुआ कुबूल हुई। पाकिस्तान में संसद का नेता चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि कहा कि हम किसी पर भी ज्यादाती नहीं होगी। हम किसी से बदला नहीं लेंगे। शाहबाज ने कहा कि हम बिलावल भुट्टो और मौलाना फजलुर्रहमान के साथ मिलकर सत्ता चलाएंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टाे ने कहा कि वेलकम बैक टू पुराना पाकिस्तान। इमरान खान नया पाकिस्तान के नारे पर सत्ता पर काबिज हुए थे, लेकिन पिछले साढ़े 3 साल में वे अपने वादों को पूरा कर पाने में कामयाब नहीं हुए। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सासद, इमरान खान की गिरी सरकार पाकिस्तानी संसद में कुल सांसदों की संख्या 342 है। फ्लोर टेस्ट को पास कराने के लिए 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 174 सांसदों ने इसके समर्थन में वोट किया,इस प्रकार इमरान खान की सरकार गिर गई है। हालांकि, पहले ही इमरान खान ने संसद को भंग करने का ऐलान किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के निर्णय को पलट दिया था। अयाज सादिक ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का रिजल्ट घोषित किया।