यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी ये खबर बेसब्री से इंतजार कर रहे उन सभी छात्रों के लिए किसी खुशखबरी से कम नही है। जिन्होंने टीईटी- 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दी थी, जिसका परिणाम आज घोषित होगा। जानिए कैसे देख पाएंगे यूपी टीईटी के 19.30 लाख अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला।
यूपी टीईटी 2021 के परिणाम का इंतजार छात्र काफी लंबे समय से कर रहे थे। किंतु अब 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि अब वह घड़ी आ चुकी है जब इन अभ्यर्थियों की भाग्य का फैसला होगा। आज यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद शामिल अभ्यर्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकेंगे। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के परिणाम के लिए छात्रों को एक लंबा इंतजार करना पड़ा है। आज यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम आसानी से अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके अपना रोल नम्बर डालकर उसमें आपका रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि यूपीटीईटी 2021 की फाइनल जवाबकुंजी 7 अप्रैल को ही जारी की जा चुकी है। बता दे UPTET का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। जबकि इसका रिजल्ट 25 फरवरी को आना था। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के चलते रिजल्ट जारी करने में एक महीने से अधिक समय लग गया।
जानकारी के मुताबिक इस साल कुल 10,73,302 अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा में पेपर-1 में शामिल हुए थे। साथ ही पेपर-2 के लिए कुल 7,48,810 अभ्यर्थियों ने परीक्षाि दी थी। आज परिणाम घोषित होने के बाद UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थी यूपी में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकलवा लें। आपका परिणाम आपके सामने होगा।