महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार पेट्रोल के दाम बढ़ाकर, गुड मॉर्निंग मैसेज भेजती है।
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने आज देशव्यापी प्रदर्शन किया। लखनऊ के कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार को घेरा। यह प्रदर्शन बढ़ते डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और तमाम चीजों की महंगाई को लेकर किया गया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे। व्यापाक प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। देश में हर रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल-गैस के दामों और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। ऐसे में कांग्रेस के सभी नेता बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने सड़क पर उतर हल्ला बोला है। गुरूवार को भी सीएनजी के दामों में 2.50 रुपये का इजाफा किया गया है। ऐसे में सीएनजी की कीमतों में दो ही दिन में 5 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। जिसके चलते अब ऑटो-कैब आदि के किराए में भी वृद्धि होना संभव है। प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जानकारी देते हुए कहा कि रोज सुबह प्रधानमंत्री तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 14 बार इजाफा किया गया है।