शिवसेना सांसदों ने संसद भवन में प्रदर्शन किया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ED की कार्रवाई व जांच एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद संजय राउत ने कहा- "दिल्ली से लोग आते हैं घरों में घुस जाते हैं,न नोटिस, न वारंट, न कोई समन, ठीक है, देख लेंगे। वक़्त बदल जाएगा और हमारा भी वक़्त आएगा।" बता दे ईडी ने संजय राउत के परिवार प्रवीण राउत, वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्ककर ली है। जिसमें संजय राउत की पत्नी का दादर और अलीबाग स्थित फ्लैट भी शामिल है। ईडी ने यह कार्रवाई पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में की है। इसके विरोध में बुधवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास तख्ती लेकर शिवसेना सांसदों ने प्रदर्शन किया और कहा, "ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सबने खोया जनता का विश्वास।"