गोरखपुर मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की प्रेस वार्ता

04 Apr 2022

अवनीश अवस्थी में बताया की एटीएस और एसटीएफ दोनो संयुक्त रूप से मामले की जाँच करेगी।  

बहादुर पुलिसकर्मियों को सीएम ने ५ लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Adg अवनीश अवस्थी ने गोरखपुर मामले में बताया पुलिस के जवानो पर हमला एक साज़िश का मामला है ये आतंकी घटना कहा जा सकता है।

Adg प्रशांत कुमार बोले गिरफ़्तार व्यक्ति के पास से बरामद चीज़ों को देखकर लगता है ये गम्भीर साज़िश का हिस्सा है आज वँहा Adg ATS रवाना किए गए है.

आज के थ्रेड को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा के लिए नए पद सृजित किए गए है । गोरखनाथ मंदिर अयोध्या वाराणसी मथुरा और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की तरह सुरक्षा व्यवस्था रहती है । मौक़े पर मौजूद अधिकारियों में संयम कि परिचय देते हुए उस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है।  उसे आज न्यायिक हिरासत में आज भेजा जाएगा।

गोरखनाथ मंदिर को लेकर 1 महीने पहले हुई थी रेकी चार से छह संदिग्धों ने की थी रे की आईबी ने दिया था इनपुट जिसके बाद बढ़ाई गई थी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा अब्बास मुर्तजा के द्वारा हमले के बाद एक बार फिर जांच एजेंसियां अलर्ट पर नेपाल के रास्ते आए थे रेकी करने वाले लोग सुराग जुटाने में जुटी जांच एजेंसियां एटीएस और एसटीएफ मिलकर कर रही काम.

गोरखपुर हमला साजिश-एसीएस होम

यह आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है-एसीएस होम

एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया-एडीजी एलओ

संदिग्ध व्यक्ति ने कुछ धार्मिक नारे भी लगाए-एडीजी एलओ

2 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं-एडीजी एलओ

संदिग्ध व्यक्ति के पास बरामदगी साजिश का इशारा करती है-एडीजी एलओ

एडीजी एसटीएफ और एडीजी एटीएस दोनों मौके पर गए हैं-एडीजी एलओ

कुछ दस्तावेज बरामद हुए है जो सनसनीखेज हैं-एडीजी एलओ

गोरखपुर में 2 मुकदमे दर्ज हुए हैं-एडीजी एलओ

हम आतंकी साजिश से इनकार नहीं कर सकते-एडीजी एलओ

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाकचौबंद की गई है-एडीजी एलओ

जल्द विस्तृत जानकारी दी जाएगी-एडीजी एलओ

जांच अभी प्राथमिक स्टेज में है-एडीजी एलओ

सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी घटना को विफल कर दिया-एडीजी एलओ

आरोपी व्यक्ति आज न्यायिक हिरासत में जाएगा-एडीजी एलओ

यूपी एटीएस और एसटीएफ संयुक्त रूप से इस पर काम करेंगे-एसीएस होम

बहादुर पुलिस कर्मियों को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा-एसीएस होम

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को इनाम की घोषणा की है-एसीएस होम

लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है-एसीएस होम

जरूरत पड़ेगी तो बाहर भी टीम जाएगी-एसीएस होम

हम सभी एजेंसियों की मदद लेंगे-एसीएस होम

हम जांच कर रहे कि कहां कहां यह व्यक्ति गया-एसीएस होम

सभी जगह सुरक्षा को रिव्यू किया जाएगा-एसीएस होम

पुलिस के कांस्टेबल ने ही घटना को विफल किया-एसीएस होम

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups