‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रचा इतिहास

28 Mar 2022

11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म ने रविवार को भारत के सिनेमाघरों से 7.60 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि विदेशी थिएटर्स से फिल्म को 2.15 करोड़ रुपए मिले. इसके साथ ही फिल्म ने कुल 252.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्सने एक और मील का पत्थर हासिल किया है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की मूवी ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. रिलीज के 16 दिन के भीतर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दुनियाभर से 250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही रविवार को फिल्म ने भारत में जमकर कमाई की.

11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म ने रविवार को भारत के सिनेमाघरों से 7.60 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि विदेशी थिएटर्स से फिल्म को 2.15 करोड़ रुपए मिले. इसके साथ ही फिल्म ने कुल 252.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बीते शनिवार भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला था. इस दिन फिल्म ने 8.5 से 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की. इससे पहले शुक्रवार का दिन फिल्म के लिए फीका रहा था. फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.


फिल्म में साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन को दिखाया गया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है जो लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर भी सवाल उठाती है. दर्शकों द्वारा इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups