आज लखनऊ का बढ़ेगा सियासी तापमान

19 Feb 2022

अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी करेंगे जनसभाएं, डिप्टी सीएम मौर्य भी मांगेगे वोट, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 1 बजे मटौंध मंडी स्थल तिंदवारी, बांदा, 02.45 बजे कमोली, ऊंचाहार और सायं 4 बजे रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 05.45 बजे महात्मा गांधी मार्ग, कैंट लखनऊ में प्रबुद्धजन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पीलीभीत, सीतापुर व लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे रामलीला ग्राउंड, पूरनपुर, 12 बजे रामलीला ग्राउंड बीसलपुर, पीलीभीत, दोपहर 01.30 बजे रेऊसा चौराहे के निकट सीतापुर, 02.30 बजे सिधौली रोड सीतापुर, 03.35 बजे मिश्रिख मेला मैदान, मिश्रिख, सीतापुर और सायं 05.15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा, लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को गोंडा और लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे परसपुर, 1.15 बजे बेलसर, तरबगंज, गोंडा, 3 बजे एपी इंटर कालेज, मनकापुर, गोंडा में जनसभा करेगें। सायं 04.45 बजे 60 फुटा रोड, त्रिवेणीनगर, लखनऊ और सायं 6 बजे पत्रकारपुरम् चौराहा, गोमतीनगर और सायं 7 बजे अमीनाबाद चौराहा, लखनऊ में जनसभा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह। शनिवार को बाराबंकी व फतेहपुर के प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक व जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे गाजीपुर, अयाहशाह, फतेहपुर, दोपहर 12.30 बजे माल, मलिहाबाद, लखनऊ में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे हरचंद्रपुर और 3 बजे महराजगंज, रायबरेली में जनसभा करेंगे।

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups