लखनऊ 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला आरक्षण पीड़ित ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का आज एक बार फिर किया घेराव

26 Dec 2021

आरक्षण पीड़ित ओबीसी अभ्यर्थियों को 6000 सीट देने से नाखुश है आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी भर्ती में हुआ है 19000 से अधिक सीटों पर आरक्षण घोटाला आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को आरक्षण घोटाला की सभी 19000 सीट दी जाए ओबीसी वर्ग का 27% तथा एससी वर्ग का 21% आरक्षण भर्ती में पूरा करने की मांग सरकार ने ओबीसी तथा एससी वर्ग का पूरा आरक्षण दिए बिना 6000 सीट पर मामला निपटाने की कोशिश की है जिससे अभ्यर्थी है नाराज लखनऊ हाईकोर्ट के सभी याचियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आरक्षित वर्ग की सीट में समायोजित किया जाए भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मिला है मात्र 3.86% आरक्षण एससी वर्ग को मिला है भर्ती में 21% की जगह 16.6% आरक्षण मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से हुई मुलाकात में अभ्यर्थियों को भर्ती में 27% तथा 21% आरक्षण पूरा करने का अधिकारियों को दिया था निर्देश अधिकारियों ने भर्ती में आरक्षण पूरा किए बिना 6000 सीट पर मामला निपटाने की है कोशिश 19000 से अधिक सीटों पर है आरक्षण घोटाला और अधिकारी दे रहे है मात्र 6000 सीट धरना प्रदर्शन का इको गार्डन में आज 191 वा दिन जब तक पूरा आरक्षण नहीं मिलेगा अभ्यर्थी लखनऊ से वापस घर नहीं जाएंगे पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा मुख्यमंत्री से आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की मुलाकात करवाई जाए इस बात को लेकर आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी अड़े।

© Panchayat Khabar. All Rights Reserved. Marketed By - MRCY Groups